![]() |
Ae Mere Humsafar Lyrics - Baazigar (1993) |
Ae Mere Humsafar Lyrics from Baazigar (1993) by Vinod Rathod & Alka Yagnik
Song Details:-
Song : Ae Mere Humsafar
Singers : Vinod Rathod & Alka Yagnik
Music : Anu Malik
Lyrics : Gauhar Kanpuri
Director : Abbas - Mustan
Producer : Ganesh Jain
Movie : Baazigar
Star Cast : Shahrukh Khan, Kajol, Shilpa Shetty, Rakhi, Anant Mahadevan, Johny Lever, Siddharth, Charlee, Raju Shrivastav, Dilip Tahil & others.
Banner : United Seven Creations
Ae Mere Humsafar Lyrics in Hindi
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जाँ
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जाँ
मेरी मंज़िल है तू, तू ही मेरा जहाँ
ओए-ओए, ओए-ओए
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरे जान-ए-जाँ
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरे जान-ए-जाँ
बन गए आज हम दो बदन, एक जाँ
ओए-ओए, ओए-ओए
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जाँ
भीगा-भीगा आँचल, आँखों का ये काजल
घायल ना कर दे मुझे
सीने की ये हलचल बढ़ने लगी पल-पल
पागल ना कर दे मुझे
हो-हो-हो, भीगा-भीगा आँचल, आँखों का ये काजल
घायल ना कर दे मुझे
सीने की ये हलचल बढ़ने लगी पल-पल
पागल ना कर दे मुझे
पागल जो हम हो गए, बन जाएगी दास्ताँ
आहिस्ता बोलो, सनम, सुन लेगा सारा जहाँ
मेरी मंज़िल है तू, तू ही मेरा जहाँ
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जाँ
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरे जान-ए-जाँ
साँसों के ये शोले, साँसों में तू घोले
पल में पिघल जाए हम
होंठों के अंगारे, होंठों पे हमारे
रख दे तो जल जाए हम
हो-हो-हो, साँसों के ये शोले, साँसों में तू घोले
पल में पिघल जाए हम
होंठों के अंगारे, होंठों पे हमारे
रख दे तो जल जाए हम
ये प्यार वो आग है, जिसमें नहीं है धुआँ
लगती है जब ये अगन, जल जाते हैं जिस्म-ओ-जाँ
बन गए आज हम दो बदन, एक जाँ
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जाँ
मेरी मंज़िल है तू, तू ही मेरा जहाँ
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरे जान-ए-जाँ
Post your feedback in Comment box...